बिहार में सोमवार को मानसून ने दस्तक दे दी है. सामान्य तौर पर बिहार में मानसून 13 जून को प्रवेश करता है लेकिन इस बार 1 दिन पूर्व 12 जून को ही दक्षिण पश्चिम मॉनसून का आगमन प्रदेश में हो गया है. इससे पूर्व समय से पहले बिहार में 17 वर्ष पहले 6 जून 2006 को मानसून की एंट्री हुई थी।
मानसून की उत्तरी रेखा अररिया से होकर गुजर रही है और इसका प्रभाव अररिया, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज के जिलों में देखा जा सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने जानकारी दी है कि मानसून के असर के कारण वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ेगी और अधिकतम तापमान 30 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा।
वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ने और पूर्वी और पश्चिमी हवा के सम्मिश्रण से अगले 24 घंटों के दौरान पूर्णिया, किशनगंज, अररिया कटिहार और इनके सीमावर्ती जिलों में तेज आंधी और मेघ गर्जना के साथ बारिश का भी पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने कहा है कि मानसून के समय वज्रपात और आंधी तूफान के लिए अनुकूल परिस्थिति उत्पन्न होती है. ऐसे में लोगों को इस स्थिति में सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।