देश का गर्म क्षेत्र दक्षिण भारत में रोज बारिश हो रही है लेकिन बिहार में मानसून नाराज चल रहा है. लोग उमस और तपती गर्मी से परेशान हैं लेकिन अब यह परेशानी ज्यादा दिन नहीं टिकने वाला है. बहुत जल्द बिहार में मानसून की वापसी होने वाली है. मौसम विभाग ने 14 जिलों में बुधावार को बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की भी संभावना है।
20 दिनों के बाद बगहा में बारिशः बुधावार की सुबह से ही मौसम मेहरबान नजर आ रहा है. बिहार के पश्चिम चंपारण में बारिश हुई है. बगहा में सावन में बारिश की पहली फुहार से मौसम सुहाना हो गया है. मॉनसून सत्र में तकरीबन 20 दिन बाद यह दूसरी बार बारिश हुई है. इससे लोगों को चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।
इन जिलों में होगी बारिशः बुधावार को मौसम विभाग ने 21 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पटना, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा, गया, जहानाबाद, औरंगाबाद, अरवल, नालंदा, रोहतास, बक्सर, कैमूर, गोपालगंज, सीतामढ़ी, पश्चिम और पूर्वी चंपारण, सिवान, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा आदि जिलों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार अगस्त माह में मौसम में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे और बारिश होगी।
जुलाई में कितनी हुई बारिशः जुलाई माह में मानसून कमजोर नजर आया. 494.4 मिमी बारिश का अनुमान था लेकिन 316.3 मिमी बारिश हुई. 35 प्रतिशत की कमी देखने को मिली. मानसून के कारण जून से सितंबर महीने तक राज्य में 993.2 बारिश होनी चाहिए. मौसम विभाग के अनुसार अगस्त में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और इसबार बारिश 108 प्रतिशत तक हो सकती है. 96 से 104 प्रतिशत बारिश को सामान्य माना जाता है. यानि अगस्त में सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है।