बिहार में मानसून का सिस्टम सक्रिय हो गया है. दक्षिण बिहार के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश की स्थिति बनी हुई है. बारिश को लेकर के मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है. मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ हल्के से मध्यम स्तर के बारिश को लेकर के पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग की माने तो बिहार में मानसून काफी एक्टिव है और अगले 3 दिनों तक पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश होने के आसार बन रहे हैं।
पूरे प्रदेश में आसमान में काले बादल छाए रहे और रुक-रुक कर हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा देखने को मिल रही है. सुबह के समय राजधानी पटना में हुए बारिश से बकरीद की नमाज अदा करने में परेशानी आई. वहीं दोपहर होते ही एक बार फिर से पटना में मेघ गर्जन के साथ तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश का सिस्टम सक्रिय होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम सुहावना बना हुआ है. झमाझम बारिश से किसानों में भी खुशी आई है और उम्मीद जगी है कि समय पर धान का बिचड़ा तैयार हो जाएगा।
मौसम विभाग ने मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए लोगों से सचेत रहने की अपील की है. बारिश के समय मौसम विभाग ने लोगों को खुले मैदानों या खेतों से दूर रहने की सलाह दी है. बारिश के समय ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूरी बनाए रखने का अपील करते हुए मौसम विभाग ने लोगों से मेघ गर्जन और बारिश की स्थिति में पक्के मकान के शरण में जाने की अपील की है।