बिहार में मानसून की विदाई जल्द होगी उमस व गर्मी फिर लौटेगी; भारतीय मौसम विभाग का अनुमान

Monsoon Rainfall 001 1600 shutterstock 165302403316x9 1

 मानसूनी बारिश के दिन बीत चुके हैं और भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो अगले दो से तीन दिनों तक मानसून की विदाई भागलपुर समेत पूरे बिहार से हो जाएगी। इससे अब सुहाने मौसम के दिन खत्म होंगे और तेज धूप अब दिन के साथ-साथ रात के पारे में बढ़ोतरी करेगा। इससे अगले दो से तीन दिन में जिले में उमस व गर्मी से लोग परेशान होने लगेंगे।

पांच दिन बाद मंगलवार को बादलों की ओट से निकले सूरज ने आंखें खोलीं तो सोमवार की तुलना में मंगलवार को दिन का पारा 3.6 डिग्री सेल्सियस उछल गया। वहीं रात का पारा भी एक डिग्री सेल्सियस चढ़ गया। मंगलवार को अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान के बराबर रहा।

एक अक्टूबर को बारिश का अनुमान

बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि अगले दो से तीन दिनों में भागलपुर समेत पूरे बिहार से दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई हो रही है। एक अक्टूबर को जिले में बारिश की संभावना बन रही है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.