अररिया में अपराधियों का मनोबल चरम पर, CSP संचालक से 5.38 लाख की लूट, विरोध करने पर मारी गोली

Loot Gun jpg

बिहार में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है। अपराधी आए दिन क्राइम की वारदातों को बेखौफ अंजाम देने में लगे हैं। ऐसा लगता है कि अपराधियों में पुलिस का डर खत्म हो गया है। ताजा मामला बिहार के अररिया जिला है जहां अपराधियों ने सीएसपी संचालक को निशाना बनाया है।

सीएसपी संचालक से बदमाशों ने 5.38 लाख रुपये लूट लिया और विरोध करने पर गोली मार दी। गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये। घटना रानीगंज थाना क्षेत्र के बिशनपुर की है जहां इस घटना से हड़कंप मच गया। गोली लगने से घायल सीएसपी संचालक को रानीगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हालत बिगड़ता देख पूर्णिया रेफर किया गया है।

घायल सीएसपी संचालक की पहचान बिशनपुर निवासी मुकेश मेहता के रूप में हुई है। जो स्टेट बैंक से पैसे निकालकर घर जा रहे थे। तभी बाइक पर सवार दो हथियारबंद अपराधियों ने पीछा कर 5 लाख 38 हजार लूट लिये और हथियार लहराते मौके से फरार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.