भागलपुर : बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा गांव में नौ दिवसीय श्रीविष्णु महायज्ञ में शनिवार की देर शाम बड़ी संख्या में ने निशुल्क एकादशी उद्यापन पूजन संपन्न कराया गया।
इधर आयोजन समिति के अध्यक्ष पूर्व कुलपति एके राय, सचिव डॉ. निरंजन कुंवर आदि ने बताया कि शनिवार को 111 से अधिक महिलाओं ने पूरे विधि-विधान से एकादशी उद्यापन पूजन संपन्न कराया। जो कि पूरी तरह से निशुल्क था। शनिवार को भी कथावाचिका गौरी गौरांगी के प्रवचन से श्रद्धालु भावविभोर हो गए। रोजाना भजन और रात नौ से 12 बजे तक रासलीला आयोजित की जा रही है।