Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सिवान में टावर झूला टूटने से 25 से ज्यादा लोग घायल, कई की हालत गंभीर, महावीरी मेले में हुआ हादसा

BySumit ZaaDav

सितम्बर 19, 2023
GridArt 20230920 001144114

सिवान में महावीरी मेले में बड़ा हादसा हुआ है. झूला टूटने से कई लोग घायल हो गए हैं. घटना जिले के गोरेयाकोठी प्रखण्ड के सानी बसंतपुर में गांव की बतायी जा रही है. सोमवार की देर रात अचानक झूला टूटकर गिर गया. झूला में सवार 20-25 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना के बाद से अफरातफरी का माहौल हो गया. मेले में चीख पुकार मच गई।

बताया जा रहा है कि 20-25 लोग घायल हुए हैं, जिसमें 12 से ज्यादा लोगों को गंभीर चोट लगी है. सभी को आनन-फानन में इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कई लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है. हालांकि इस घटना में अभी तक कितने लोग और घायल हैं, इसकी प्रशासनिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

बता दें कि गोरियाकोठी प्रखंड के सानी बसंतपुर में बड़े पैमाने पर मेले का आयोजन होता है. मेले में आसपास के गांव के लोग घूमने आते हैं. सभी लोग मेले का आनंद ले रहे थे, इसी दौरान करीब 11ः30 बजे के आसपास टावर झूला टूटकर गिर गया. आवाज इतनी तेज हुई कि मेले में सन्नाटा पसर गया. कुछ देर के लिए भगदड़ जैसे स्थिति हो गई. जैसे ही लोगों को पता चला कि झूला टूटा है, बचाने के लिए सभी लोग दौड़ने लगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *