बिहार के स्कूलों में 6 हजार से अधिक शिक्षकों की होगी बहाली, शिक्षा विभाग ने भेजी रिक्तियां

Teachers

नौकरी का इंतजार कर रहे बिहार के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। राज्य के सरकारी स्कूलों मे जल्द से 6 हजार से अधिक पदों पर बहाली शुरू होने वाली है। शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। शिक्षा विभाग ने राज्यभर के सरकारी स्कूलों में खाली पदों की जानकारी सोमवार को महालेखाकार को भेज दिया है।

दरअसल, बिहार के उच्च माध्यमित सरकारी स्कूलों में 6421 सहायकों की नियुक्ति होगी। इन विद्यालय सहायकों को 16,500 रुपए मासिक नियत वेतन मिलेगा। इसके साथ ही साथ पांच सौ का वार्षिक वेतन वृद्धि की जाएगी। राज्य के राजकीयकृत माध्यमिक-उच्च माध्यमिक और प्रोजेक्ट स्कूलों में लिपिक एवं अनुसेवक के मरणशील पद प्रत्यर्पित करते हुए पद सृजित किए गए हैं।

शिक्षा विभाग की तरफ से महालेखाकार को दी गई जानकारी में बताया गया है कि डीईओ द्वारा स्कूल असिस्टेंट के पदों को विद्यालयवार चिन्हित कर पदसृजन की जानकारी संबंधित नियोजन इकाई को उपलब्ध कराएंगे। राजधानी पटना में कुल 210 विद्यालय सहायकों के पद सृजित किए गए हैं जबकि नालंदा में 149, भोजपुर में 147, बक्सर में 88, रोहतास में 166, कैमूर में 121, गया में 258, जहानाबाद में 59, अरवल में 33 पदों का सृजन किया गया है।

इसके अलावा नवादा में 142, औरंगाबाद में 140, मुजफ्फरपुर में 305, सीतामढ़ी में 184, शिवहर में 44, वैशाली में 232, पू.चंपारण में 341, प.चंपारण में 277, सारण में 240, सीवान में 226, गोपालगंज में 158, दरभंगा में 268, मधुबनी में 296, समस्तीपुर में 318, सहरसा में 121, सुपौल में 144, मधेपुरा में 131, पूर्णिया में 208, अररिया में 186, किशनगंज में 117, कटिहार में 202, भागलपुर में 174, बांका में 130, मुंगेर में 65, शेखपुरा में 36, लखीसराय में 75, जमुई में 130, खगड़िया में 96 और बेगूसराय में 177 विद्यालय सहायकों के पद सृजित किए गए हैं।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.