प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार (23 दिसंबर 2024) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवनियुक्त भर्तियों के लिए 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्रों का वितरण किया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। प्रधानमंत्री रोजगार मेला देश भर में 45 स्थलों पर आयोजित किया गया।
पटना में प्रधानमंत्री रोजगार मेला का आयोजन उर्जा ऑडीटोरियम, शास्त्रीनगर, पटना में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजीव रंजन सिंह, केन्द्रीय पंचायती राज, मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री, भारत सरकार ने अपने हाथों से रोजगार पाने वाले चयनित कार्मिकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया।
केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के नौ विभिन्न विभागों में चयनित 821 कार्मिकों ने नियुक्ति पत्र पाने के लिए उर्जा ऑडीटोरियम, पटना में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और 10 लाख युवाओं को रोजगार देने के संकल्प में प्रेरित है।
पटना में आयोजिन नियुक्ति पत्र वितरण के उपरान्त केन्द्रीय पंचायती राज, मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह ने चयनित कार्मिकों के उज्जवल भविष्य की शुभकामानाएं दी तथा राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का भी निर्देश दिया। कार्यक्रम में वी.के.पाल (उप-महानिरीक्षक, एन.एम.बी.), चन्द्र भूषण (उप-महानिरीक्षक, केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल), ब्रिगेडियर प्रणव कुमार जायसवाल (उप- महानिरीक्षक, बाई.टी.वी.पी.), एम.एस. मंडल (महा.निदेशक, डाक विभाग), मुत्रा कुमार पाण्डेय (ए.पी.ओ. रेल विभाग), के.रंजीत (उप-महानिरीक्षक एम.एस.वी.), एच. जीतेन सिंह (उप- महानिरीक्षक, एस.एस.बी), डॉक्टर अभय प्रकाश (उप-महानिरीक्षक/चिकित्सा, एम.एन.वी), अशोक सजवाण (कमान्डेंट, एस.एस.बी) तथा अन्य अधिकारी/बलकर्मी उपस्थित थे। यह कार्यक्रम सशस्त्र सीमा बल, सीमांत मुख्यालय पटना के देख-रेख में हुआ।