NawadaBihar

आंगनबाड़ी केंद्र के करीब एक दर्जन से अधिक बच्चों की तबीयत बिगड़ी

बड़ी खबर नवादा से आ रही है, जहां आंगनबाड़ी केंद्र में विषाक्त भोजन खाने से 11 बच्चे बीमार पड़ गए हैं। इसके अलावा एक महिला भी विषाक्त भोजन खाने से बीमार पड़ी है। नवादा नगर थाना क्षेत्र के महुली गांव की यह घटना बताई जा रही है।

विषाक्त भोजन खाने से बीमार पड़े सभी लोगों को इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने सभी की हालत खतरे से बाहर बताई है। महुली गांव में आंगनबाड़ी केंद्र में शनिवार के दिन खिचड़ी बना था और इस खिचड़ी में छिपकली कहीं से आकर गिर गई और वही विषाक्त भोजन खाने से सभी बच्चे बीमार पड़ गए।

सभी बच्चों की उम्र दो से पांच साल के बीच में है। वही 26 वर्षीय महिला भी उस विषाक्त खिचड़ी खाने से बीमार पड़ी है। डॉक्टरों की टीम सर्जिकल वार्ड में सभी बच्चों का इलाज कर रही है। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अजय कुमार ने बताया कि सभी बच्चों का इलाज का समय से शुरू कर दिया गया है और सभी की स्थिति खतरे से बाहर है। फिलहाल सभी बच्चों को का नवादा अस्पताल में इलाज जारी है।

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण