बागमती नदी में नाव पलटने से आधा दर्जन से अधिक लोग लापता
बिहार के शिवहर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां नदी में नाव पलटने से आधा दर्जन से अधिक लोग गायब हो गए हैं। इस घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल कायम हो गया। फिलहाल मामले में जांच-पड़ताल शुरू कर दिया गया है। अब मौके पर गोताखोर टीम को बुलाया गया है। इसके साथ ही जिला प्रसाशन की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है।
जानकारी के मुताबिक, शिवहर जिले से बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है। यहां बागमती नदी में बड़ा नाव हादसा हुआ है, जिसमें सात लोगों की डूबने की खबर आ रही है। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई है। साथ ही नजदीकी थाने की पुलिस जांच में लगी हुई है। यह घटना पुरनहिया थाना क्षेत्र के दोस्तियां का बताया जा रहा है।
पुरनहिया थाना अध्यक्ष प्रेमजीत सिंह ने बताया है कि पुरनहिया थाना क्षेत्र के दोस्तियां बागमती नदी पर बड़ा नाव हादसा हुआ है। सात लोगों के डूबने की खबर मिल रही है। इसकी जांच कराई जा रही है कि सातों लोग कहां से आए थे और कहां जा रहे थे। घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा है। वरीय अधिकारी को भी इसकी सूचना दे दी गई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गयी है।
इधर,डूबे लोगों की तलाश की जा रही है, लेकिन अब तक किसी का कुछ पता नहीं चल पाया है। बता दें कि बिहार में लगातार नाव हादसे की घटनाएं हो रही हैं। इसके बाद नावों में क्षमता से अधिक लोगों को न बैठाने और सुरक्षा से संबंधित नियमों का कड़ाई से पालन कराने की मांग उठ रही है। हालांकि, इसके बाद भी ऐसी घटनाएँ नहीं रुक पा रहीं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.