मुंगेर के प्राइवेट स्कूल में दो दर्जन से ज्यादा बच्चे बेहोश, कीटनाशक दवाई के छिड़काव के बाद निकली गैस से बिगड़ी तबीयत

GridArt 20240112 171235958

बिहार के मुंगेर में आज (शुक्रवार) को एक नीजि स्कूल के दो दर्जन से ज्यादा बच्चे के बेहोश होने से हड़कंप मच गया है. स्कूल में गैस रिसाव होने से बच्चों को सांस लेने में परेशानी के साथ साथ उल्टी और बैचेनी की शिकायत होने लगी. देखते ही देखते लगभग दो दर्जन से ज्यादा बच्चे की तबीयत खराब होने लगी. जिससे स्कूल में अफरातफरी का माहौल हो गया. आनन-फानन में सभी मासूमों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुंगेर में स्कूली बच्चे बीमार

बताया जाता है कि स्कूल में मच्छर मारने के लिए दवा का छिड़काव किया गया था. जिसे गैस का रिसाव होने लगा. स्कूल में पढ़ने वाले छोटे-छोटे 1 से लेकर 5 क्लास तक के दो दर्जन से ज्यादा बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. कुछ मासूमों में सिर दर्द और उल्टी की शिकायत सामने आई, तो वहीं एक दर्जन से ज्यादा बेहोश हो गए. इसके चलते स्कूल में हड़कंप मच गया. सूचना पर परिजन स्कूल पहुंचने लगे. मौके पर पुलिस और एम्बुलेंस पहुंचे और सभी बच्चों को कराया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सांस लेने में हो रही थी दिक्कत

छात्रा दीपिका (बदला हुआ नाम) ने बताया कि “कोई गैस लीक हुआ या कीटनाशक के छिड़काव की वजह से उससे निकली गैस से कई बच्चे उल्टी करने लगे तो कई बच्चे बेहोश होने लगे. वहीं कई बच्चों को सांस लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.” जिसके बाद सभी को सदर अस्पताल में इलाज के लिय भर्ती कराया गया।

स्कूल प्रबंधन ने दी जानकारी

वहीं कोतवाली थानाध्यक्ष डीके पाण्डे ने बताया कि जानकारी मिलते ही वे स्कूल पहुंचे. जहां से बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया. स्कूल प्रबंधन ने जानकारी दी कि स्कूल कैंपस में कीटनाशक का छिड़काव किया गया है जो हार्ड हो गया.जिस वजह से बच्चों की तबीयत खराब होने लगी.अब सभी बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर है. कई बच्चे अस्पताल से घर भी जा चुके हैं।

बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर

वहीं बच्चो का इलाज कर रहे सदर अस्पताल के सीएस पीएम सहाय ने बताया की “सभी बच्चों की स्थिति अभी ठीक है. स्कूल में कीटनाशक का छिड़काव किया गया था. जिससे निकलने वाले गैस की वजह से कई बच्चों की स्थिति खराब हो गई थी.अब सभी बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर हैं.”

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.