Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सबसे अधिक बिहार के इतने लोगों की हुई मौत, कुली बोला – 44 साल में नहीं देखी कभी इतनी भीड़, रेल मंत्री ने अमित शाह से की मुलाकात

ByLuv Kush

फरवरी 16, 2025
IMG 1042

शनिवार की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। मृतकों में 9 महिलाएं, 4 पुरुष और 5 बच्चे शामिल हैं। इनमें सबसे अधिक 9 लोग बिहार, 8 दिल्ली और 1 हरियाणा का रहने वाला था।

कैसे हुआ हादसा?

रात करीब 10 बजे प्लेटफॉर्म 13 और 14 पर हजारों श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए इकट्ठा थे। ट्रेनों में देरी से भीड़ लगातार बढ़ रही थी। इसी बीच, अचानक नई ट्रेन के प्लेटफॉर्म-16 पर आने की घोषणा हुई, जिससे यात्री तेजी से दौड़ पड़े और भगदड़ मच गई। रेलवे पुलिस और दिल्ली पुलिस ने घायलों को LNJP और लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती कराया।

NDimg0bc784c122c7496a9fe9f3b0e335d6652

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई भयावह स्थिति

नई दिल्ली स्टेशन पर 44 साल से कुली का काम कर रहे एक व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने आज तक इतनी भीड़ नहीं देखी थी। प्लेटफॉर्म बदलने की सूचना मिलते ही अफरा-तफरी मच गई, लोग एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए। उन्होंने कहा, “लाशें देखने के बाद खाना नहीं खा पाए।”

रेलवे ने जांच के आदेश दिए

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद वे रेल मंत्रालय पहुंचे और अधिकारियों के साथ आपातकालीन बैठक की। रेलवे ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।

  • सभी CCTV फुटेज सील कर लिए गए हैं।
  • मुख्य सुरक्षा आयुक्त पंकज गंगवार और प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक नरसिंह दास जांच दल का नेतृत्व करेंगे।

NDimg0d5e71dacc8c4b41a1b79b78664ac91f3

पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे

  • 29 जनवरी 2025:प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ से 30 लोगों की मौत।
  • 10 फरवरी 2013:प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 36 लोगों की मौत।

रेलवे प्रशासन पर भीड़ प्रबंधन में लापरवाही के गंभीर आरोप लग रहे हैं। सवाल उठता है कि क्या समय रहते जरूरी कदम उठाए गए होते तो इतनी बड़ी त्रासदी रोकी जा सकती थी?


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading