कैमूर जिले के मोहनिया में हुए सड़क हादसे में मां बेटे की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया। वही ट्रक चालक को बचाकर पुलिस के ले जाने के दौरान आक्रोशित लोगों ने चालक की पिटाई शुरू कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक मोहनिया थाना क्षेत्र के बेलौड़ी गांव के रहने वाले बैरिस्टर कुरैशी अपनी पत्नी हसनर बेगम और पुत्र एहसान कुरैशी को अपने बाइक से लेकर अस्पताल में इलाज के लिए जा रहे थे।
जैसे ही शहीद बाबा मजार के समय पहुंचे जर्जर सड़क के कारण बाइक ट्रक की चपेट में आने से मां बेटे की मौके पर मौत हो गई। जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गए।
मुखिया मीर इमरान ने बताया कि एनएचएआई की लापरवाही से यह सड़क हादसा हुआ है। पिछले 3 महीने से सर्विस सड़क टूटा हुआ है। आए दिन सड़क हादसे में लोग घायल होते हैं। आज दो की मौत हो गई। कहा की मुआवजे की मांग की गई है और एनएचएआई पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।