मां ने कबूला, चबूतरे पर बच्चों का सिर पटक कर कुएं में फेंक दिया

Crime news Murder 5Crime news Murder 5

चकमेहसी (समस्तीपुर)। चकमेहसी थाना क्षेत्र के मालीनगर ठहरा गांव में पति से विवाद के बाद सीमा देवी ने अपने ही तीन बच्चों की हत्या का गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस के अनुसार सीमा ने पूछताछ में बताया है कि विवाद के बाद आक्रोशित होकर वह तीनों बच्चों को लेकर कुएं पर लाई। वहां कुएं के चबूतरे पर पटककर बच्चों को अधमरा किया और फिर एक-एककर कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने सीमा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पूछताछ के दौरान सीमा ने पहले पुलिस को बरगलाने का प्रयास किया लेकिन सख्ती से पेश आने पर उसने बच्चों की हत्या की बात स्वीकार कर ली। पुलिस को उसने बताया है कि रात में तीनों बच्चे पिता चंदन के साथ गहरी नींद में सोए थे। उसने सबसे पहले पुत्री को बिस्तर से उठाकर कुएं पर लाया। उसे पटक-पटककर अधमरा करने के बाद कुएं में फेंक दिया। फिर छोटे बेटे को लाया और उसी तरह उसे भी अधमरा कर कुएं में फेंक दिया।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp