BiharPatna

10 साल की उम्र में माँ की मौत, 11 साल में पिता चल बसे, ‘अनाथ’ अमन सेहरावत ने 21 की आयु में बनाया ओलंपिक रिकॉर्ड, रुला देगी कहानी

ओलंपिक में भारत के लिए कांस्य पदक जीतने वाले अमन सेहरावत की कहानी आंसुओं और पसीने से रंगी गौरव गाथा है। अमन सेहरावत जिसने 10 साल की उम्र में अपनी मां को खो दिया। 11 साल की उम्र में अमन के पापा चल बसे। बेहद छोटी उम्र में ये बच्चा अनाथ हो गया। लेकिन अमन को देश का परचम लहराना था.
रिश्तेदारों ने फिर इस अनाथ अमन सेहरावत का दाखिला छत्रसाल अखाड़े में करा दिया. जीवन में सब कुछ खोने के बाद अमन ने 12-13 की उम्र में अखाड़े को ही घर बना लिया. अखाड़े पर उसने अभ्यास की सारी सीमाएं तोड़ दी. और अब 21 साल में युवा अमन सेहरावत ओलम्पिक मेडलिस्ट हैं.
अमन की कहानी, उनका तप और संघर्ष अब देश के युवाओं को नई प्रेरणा दे रहा है. हरियाणा के झज्जर के रहने वाले अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक 2024 में कुश्ती मुकाबले में ब्रान्ज मेडल जीता है. कुश्ती में 57 किलो कैटेगरी में हिस्सा लेने वाले अमन का यह पहला ओलंपिक रहा.  अमन दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में रवि के साथ ही ट्रेनिंग करत था और उन्हें अपना गुरु मानता है. इस बार उन्होंने नेशनल ट्रायल्स में रवि दहिया को ही हराकर क्वालिफायर्स में जगह बनाई थी और फिर पेरिस ओलंपिक का टिकट हासिल किया था. संयोग से इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में रवि दहिया ने भी 57 किलो कैटेगरी में हिस्सा लिया था और सिल्वर मेडल जीता था.

अमन सरहावत का जन्म साल 2003 में झज्जर जिले में हुआ था. लेकिन 10 साल में पहले माँ और फिर अगले साल ही पिता की मौत ने अमन के जीवन में सबसे बड़ा झटका दिया. छोटी उम्र में माता-पिता का साया उठ जाने के बावजूद अमन का हौसला कम नहीं हुआ. साधारण किसान परिवार जिसके हिस्से में केवल ढाई एकड़ जमीन आती है उस परिवार से आने वाले अमन ने कुश्ती को अपना जूनून बना लिया. जीवन के तमाम झंझावात को झेलते हुए अमन ने मात्र 21 साल में ओलम्पिक मेडलिस्ट होने का गौरव हासिल कर लिया है.

वहीं इसके पहले ही अमन ने कम उम्र में भी कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की है. अंडर-17 फ्री स्टाइल 2022 में किर्गिस्तान में स्वर्ण पदक जीता. रैंकिंग श्रृंखला अल्माटी में स्वर्ण पदक जीता. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2019 में स्वर्ण पदक जीता. 2018 चैंपियनशिप मनामा 2022 में स्वर्ण पदक जीता. एशियन चैंपियनशिप 2019 में स्वर्ण पदक जीता. तीन बार भारत कुमार रह अमन ने साल 2023 में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड जीता. जनवरी 2024 में ओपन कुश्ती टूर्नामेंट में पुरुषों की 57 किलोग्राम स्पर्धा में गोल्ड जीता. अब पेरिस ओलंपिक्स में कुश्ती के 57 किग्रा भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी