Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

माँ ने अपने आशिक़ को बेटी को मारने की सुपारी दी, बेटी निकली बड़ी खिलाड़ी बाजी ही बदल दी

ByLuv Kush

अक्टूबर 12, 2024
IMG 5380 jpeg

एटा उत्तर प्रदेश से है जो दिमाग को चकरा देने वाली हत्या की ख़बर आई है। मामला ऐसा जिसे सुनकर पुलिस हैरत में पड़ गई।

यहां एक बेटी ने ही अपनी मां की हत्या करवा दी। पुलिस ने जब इसकी वजह पूछी तो बेटी ने बताया कि उसकी मां ने अपने आशिक से उसकी हत्या करवाने का प्लान बनाया था। इसके बाद बेटी ने मां के आशिक को ऐसा ऑफर दिया कि आशिक ने उसकी मां की ही हत्या कर दी। आपको खबर विस्तार से बताते हैं कि आखिर ये पेचीदा मामला है क्या? ये फिल्मी कहानी जैसा सच यूपी के एटा में एक गांव का है।

यहां एक मां ने अपनी बेटी से तंग आकर अपने आशिक को अपनी बेटी के कत्ल की सुपारी दे दी. सौदे में रकम 50,000 रुपये तय हुई। कातिल का इरादा भी पक्का था लेकिन एन वक्त पर बेटी ने कातिल को ऐसा ऑफर दे दिया कि उसने बेटी की मां यानि अपनी ही प्रेमिका का कत्ल कर डाला। अब दोनों पुलिस के चंगुल में हैं। दिमाग का दही करने वाली यह घटना जिले के एक गांव की है. यहां अलका(32) अपने पति और दो बेटियों के साथ रह रही थी. सब कुछ ठीक चल रहा था. इसी बीच अलका की बड़ी बेटी का अफेयर दो लड़कों के साथ हो गया।