भागलपुर। मां काली की प्रतिमा 31 अक्टूबर की देर रात्रि बेदी पर विराजमान होगी। इसी दिन मां की प्राण-प्रतिष्ठा व निशा पूजा की जाएगी।
मां काली की विसर्जन शोभायात्रा
एक नवंबर को सुबह में मां काली की पूजा व आरती होगी व संध्या में आरती की जाएगी। दो नवंबर को प्रात: आरती व दिन में भजन-कीर्तन किया जाएगा। इधर केंद्रीय काली पूजा समिति की ओर से अब विसर्जन शोभायात्रा की तैयारी शुरू हो चुकी है। अध्यक्ष ब्रजेश साह ने बताया कि मां काली की प्रतिमा वेदी से दो नवंबर की रात से उठनी शुरू हो जाएगी। सबसे पहले परबत्ती की प्रतिमा दो नवंबर की रात 11 बजे तक स्टेशन चौक पहुंचेगी। सभी प्रतिमाओं का विसर्जन तीन नवंबर की रात तक काली विसर्जन घाट में होगी। प्रवक्ता गिरीश चंद्र भगत ने बताया कि इस साल मां काली की 71 वीं विसर्जन शोभायात्रा निकाली जाएगी।