सुल्तानगंज/पीरपैंती। थाना क्षेत्र के एक गांव से दो बच्चों की मां पति के घर छोड़ प्रेमी संग फरार हो गई है। महिला के पति ने सुल्तानगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करा पत्नी की बरामदगी की गुहार लगाई है। डीएसपी सह थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि पुलिस महिला को खोजने के लिए प्रयास कर रही है। वहीं थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव निवासी सिंटू यादव के 12 वर्षीय पुत्र मंगलवार को थाने पर मौजूद मां को लापता पुत्र ने फोन पर बताया कि मैं दिल्ली आ गया हूं। थानाध्यक्ष ने बताया कि बालक भटक कर दिल्ली पहुंच गया है। उधर, पीरपैंती प्रखंड के एक पति ने पीरपैंती थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराकर अपनी पत्नी पर अपने एक छोटे बच्चे के साथ 50 हजार नकद एवं जेवरात लेकर भाग जाने का आरोप लगाया है।