दो बच्चों की मां पर चढ़ा इश्क का बुखार, यूपी से प्रेमी के लिए आई भागलपुर, शिव मंदिर में शादी रचा ली
कहते हैं अपने प्रेम को पाने के लिए प्रेमी प्रेमिका सारी हदें पार कर देते हैं. भागलपुर में ऐसा मामला ही सामने आया है जहां शादीशुदा महिला अपने बच्चों संग उत्तर प्रदेश से अपने दो बच्चों के संग भागलपुर पहुंची और सालों पुराने प्रेमी के साथ शिव मंदिर में शादी रचा ली.
पांच साल बाद मनीषा दोनों बच्चे के साथ भागलपुर आ गयी
दरअसल, शहर के सराय निवासी मनीषा अपने पड़ोस के विनय से प्रेम करती थी दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाई फिर मन्दिर में शादी भी रचाई थी, लेकिन दोनों के पास इसका कोई प्रमाण नहीं था. मनीषा के परिजनों को जब इसकी भनक लगी तो उसकी शादी उत्तरप्रदेश में करवा दी थी. इसके बाद विनय अकेला रहने लगा. इधर, पांच साल बाद मनीषा दोनों बच्चे के साथ भागलपुर आ गयी.
मनीषा और विनय आमने सामने हुए तो दोनों में फिर से प्रेम जग गया
इधर, जब मनीषा और विनय आमने सामने हुए तो दोनों में फिर से प्रेम जग गया. मनीषा तातारपुर थाना के समीप शिव मंदिर पहुंची. वहां विनय ने शिव जी को साक्षी मानकर मनीषा को मंगलसूत्र पहनाया और मांग में सिंदूर डालकर दोनों एक दूजे के हो गए. विनय ने दोनों बच्चों को भी अपना लिया. विनय के घरवालों ने भी मनीषा को अपना लिया.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.