Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मनीष कश्यप से मिलने पहुंची मां, एसपी ऑफिस के बाहर पुलिस वालों ने रोका , नहीं मिलने दिया

BySumit ZaaDav

अगस्त 7, 2023
GridArt 20230807 170433798

तमिलनाडु फर्जी वीडियो प्रकरण में गिरफ्तार मनीष कश्यप को आज तमिलनाडु से बिहार लाया गया है. आज सुबह लगभग 10:00 बजे मनीष कश्यप सप्त क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन से बेतिया स्टेशन पर पहुंचे जहां उनके समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया और उन पर फूल बरसाए. अमित कश्यप को बेतिया स्टेशन से डायरेक्ट एसपी कार्यालय लाया गया जहां उन्हें हाजत में बंद कर दिया गया।

खबर आ रही है कि मनीष कश्यप की मां अपने बेटे मनीष कश्यप से मिलने के लिए एसपी ऑफिस पहुंचे जहां उन्हें अपने बेटे से नहीं मिलने दिया गया और पुलिस वालों ने उन्हें रोक दिया. जैसे ही लोगों को इस बारे में पता चला कि मनीष कश्यप आज ट्रेन से बेतिया आ रहा है वैसे ही उनकी मां और उनके समर्थक गीत स्टेशन पहुंच गए।

मनीष कश्यप की मां को लेकर एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि मनीष कश्यप की मां को पुलिस वालों ने घेर रखा है. हालांकि उनकी मां का कहना है कि पुलिस वालों ने उनके साथ वही गलत व्यवहार नहीं किया है. विलो बस अपने कानून का पालन कर रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *