पीरपैंती (भागलपुर)। पीरपैंती की परशुरामपुर पंचायत के अठनिया दियारा में गुरुवार रात करीब 12 बजे एक घर में आग लग गई। इसमें सोयी महिला और उसके दो बच्चों की जिंदा जलने से मौत हो गई।
वहीं, महिला के पति गौतम यादव को गंभीर अवस्था में मायागंज अस्पताल लाया गया है। मृतकों में गौतम यादव की तीस वर्षीय पत्नी वर्षा देवी , चार वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी और पुत्र सात वर्षीय प्रत्युष कुमार शामिल हैं। घर के सभी सदस्य सो रहे थे। इसी दौरान घर में आग लग गई और सभीइसकी चपेट में आ गए। आग देखकर गौतम यादव किसी तरह घर से निकल पाया जबकि उनकी पत्नी और बच्चे पूरी तरह झुलस गए। हालांकि चारों को पीरपैंती रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन मां एवं दोनों बच्चों की मौत हो गई। इधर, गांववालों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
एसडीपीओ कहलगांव-2 डॉ. अर्जुन कुमार गुप्ता ने बताया कि अगलगी की घटना में तीन लोगों की मौत हुई है। फूस के घर में मोमबत्ती से आग लगने की आशंका है।