‘मां कुश्ती जीत गई, मैं हार गई…’ विनेश फोगाट ने किया संन्यास का ऐलान

GridArt 20240808 092605480

पेरिस ओलंपिक 2024 में अयोग्य घोषित होने के बाद अब विनेश फोगाट ने भारतीय फैंस को एक और बड़ा झटका दे दिया है। विनेश फोगाट ने रेसलिंग से संन्यास की घोषणा कर दी है। दरअसल ओलंपिक के 12वें दिन फाइनल मुकाबले से पहले विनेश फोगाट को उनके बढ़े वजन के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया था। जिसके बाद उनकी गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया था।

विनेश पहली बार ओलंपिक के फाइनल में पहुंची थी और उनको गोल्ड मेडल जीतने का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा था, लेकिन उनके फाइनल से अयोग्य होने की खबर ने पहलवान को तोड़कर रख दिया। पूरा देश ये खबर सुनकर दुखी है।

विनेश ने शेयर किया भावुक पोस्ट

अपने संन्यास की घोषणा करते हुए विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके लिखा कि माँ कुश्ती मुझसे जीत गई, मैं हार गई। मुझे माफ कर देना, तुम्हारा सपना और मेरी हिम्मत टूट गई। अब मुझमें और ताकत नहीं है।

100 ग्राम वजन पाया गया था ज्यादा

बता दें, 50 किलोग्राम महिला रेसलिंग में विनेश फोगाट ने 11वें दिन तीन पहलवानों को हराकर पेरिस ओलंपिक 2024 के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। इसके अलगे ही दिन फाइनल मुकाबले से पहले विनेश का वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया था। जिसके चलते उनको फाइनल से डिसक्वालीफाई कर दिया गया था।

तीन ओलंपिक में ले चुकी हिस्सा

29 वर्षीय विनेश फोगाट ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं थीं, लेकिन उनको बिना पदक के देश लौटना पड़ेगा। विनेश तीन ओलंपिक खेलों में हिस्सा ले चुकी है। जिसमें रियो ओलंपिक 2016, टोक्यो ओलंपिक 2020 और पेरिस ओलंपिक 2024 शामिल है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.