बिहार के कटिहार जिले से ममता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कूड़े के ढेर से नवजात शिशु का शव मिला। वहीं, इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के बिनोदपुर पावर हाउस रोड की है, जहां सड़क किनारे नवजात फेंका हुआ पाया गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि बिनोदपुर पावर हाउस रोड में नर्सिंग होम चल रहा है, उन्हीं का ये कारनामा है। नवजात बच्चे का शव सड़क पर पाए जाने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।