मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के क्रम में मंगलवार को पूर्वी चंपारण जिला पहुंचे. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के विकास से जुडी विभिन्न योजनाओं को लेकर बड़ी घोषणा की. इसमें कई ऐसी मांग भी शामिल हैं जिसे पूरा करने के लिए सीएम नीतीश से अनुरोध किया गया था. इसमें सड़क -तटबंध से एयरपोर्ट के निर्माण सहित गन्ना किसानों की मांग भी शामिल है.
उद्योग विभाग से जुड़ी एक महत्वपूर्ण मांग को पूरा करते हुए बताया गया है कि सीएम नीतीश के पूर्वी चंपारण आने से पहले भी और आज भी कई गन्ना किसानों ने बताया है कि गन्ने का जो मूल्य उन्हें मिलता है वह कम है। इसे लेकर एक दिन पहले ही पश्चिम चम्पारण जिले की यात्रा के दौरान गन्ना उद्योग विभाग के पदाधिकारियों को निदेश दिया है कि गन्ना के मूल्य में कम से कम 20 रु० प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी की जाए। 10 रु० प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी पहले ही की जा चुकी है। इसके अलावा 10 रु० प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी इसी सीजन से और की जायेगी जिसका व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। अब गन्ना किसानों को पिछले वर्ष की तुलना में 20 रु० प्रति क्विंटल अधिक दाम मिलेगा।
पथ निर्माण विभाग की प्रमुख मांग को पूरा करते हुए कहा गया कि यात्रा के दौरान सीएम नीतीश को मजुराहा जाने का मौका मिला। वहीं पर धनौती नदी पर पुल बनाने की बात लोगों ने कही है। स्थल भ्रमण से स्पष्ट दिखा है कि यदि वहाँ पुल बनाया जाता है तो लोगों को कोटवा जाने में सुविधा होगी। पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारियों को निदेशित किया है कि मोतिहारी शहर को सीधे कोटवा से जोड़ने के लिए धनौती नदी पर पुल का निर्माण करायें।