मोतिहारी पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान जारी, अब तक 64 लाख से ज्यादा के मोबाइल लौटाए गये

GridArt 20240229 122139291

बिहार के मोतिहारी में बढ़ते मोबाइल चोरी और स्नेचिंग की घटना को देखते हुए पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है. पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के आठवें चरण में में 122 लोगों के चेहरे की मुस्कान वापस लौटाई है.अपने खोये मोबाइल को पाकर लोगों ने पुलिस के इस अभियान की तारीफ की. पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के सात चरणों में 678 मोबाइल को उनके असली धारक को सौंपा है।

पुलिस ने लौटाए मोबाइल: ऑपरेशन मुस्कान के तहत अभी तक लगभग 122 लोगों को उनके मोबाइल वापस किए जा चुके हैं. जिला पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने मोबाइल धारकों को उनका फोन वापस किया. अपना मोबाइल दोबारा से पाकर सभी के चेहरे खिल उठे. आठवें चरण में सबसे अधिक 18 मोबाइल मुफ्फसिल थाना पुलिस ने बरामद किया है।

‘ऑपरेशन मुस्कान के आठवें चरण में पुलिस ने चोरी अथवा गुम हुए 122 मोबाइल को उसके असली धारक को सौंपा है. जिसकी अनुमानित कीमत 24 लाख 40 हजार रुपया है.आठवें चरण में सबसे अधिक 18 मोबाइल मुफ्फसिल थाना पुलिस ने बरामद किया है. अबतक कुल 800 मोबाइल को बरामद कर उसके असली धारक को सौंपा जा चुका है.’ -कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी

अबतक 800 मोबाइल बरामद: जिला पुलिस ने विगत वर्ष जून महीने से ऑपरेशन मुस्कान की शुरुआत की थी. पहले चरण में कुल 56 मोबाइल बरामद कर उनके मालिक को सौंपा गया था. उसके बाद यह ऑपरेशन लगातार जारी रहा और अबतक के आठवें चरण चरणों को मिलाकर कुल 800 मोबाइल बरामद किया गया है. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ 64 लाख 40 हजार रुपया बतायी जा रही है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.