Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सांसद अजय मंडल ने भागलपुर – साहिबगंज रूट पर चार पैसेंजर ट्रेन चलाने की रखी मांग

ByKumar Aditya

सितम्बर 16, 2024
Memu train scaled

भागलपुर। सांसद अजय मंडल ने कहा है कि रेल राज्यमंत्री से भागलपुर से ट्रेन सेवा में और विस्तार की मांग की गई है। उन्हें ज्ञापन सौंपकर भागलपुर से पटना के लिए वंदे भारत और भागलपुर से साहिबगंज के लिए चार पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग की है। सांसद ने कहा कि साहिबगंज के लिए पैसेंजर ट्रेन की सुविधा बढ़ने से यात्रियों को और राहत मिलेगी।

अश्विनी चौबे ने प्रधानंत्री का आभार जताया

भागलपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने भागलपुर से हावड़ा के लिए वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत पर प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने अपने जन्मदिन के दो दिन पूर्व भागलपुरवासियों को वंदे भारत ट्रेन की सौगात देकर अंग क्षेत्र के प्रति अपने अपार स्नेह का परिचय दिया है। वहीं पूर्व प्रत्याशी अर्जित चौबे ने रेल राज्यमंत्री से भागलपुर में डीआरएम कार्यालय स्थापित करने की मांग की है।

वंदे भारत के समय और किराया में हो संशोधन

भागलपुर। नगर विधायक अजीत शर्मा ने रविवार को भागलपुर से हावड़ा जाने वाली वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन के दौरान रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू से इस ट्रेन के समय में बदलाव की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन आम जनता के लिए सुविधायुक्त है, लेकिन यदि इस ट्रेन का समय भागलपुर से सुबह 0515 बजे तथा हावड़ा से 0430 बजे शाम में किया जाता तो यात्रियों को काफी सुविधा होगी। विधायक ने कहा है कि इस ट्रेन के किराया में भी काफी विसंगति है। इसमें संशोधन हो।