NationalPolitics

राहुल गांधी की शादी नहीं होने पर MP बृजमोहन अग्रवाल ने ली चुटकी, कहा…खुद के लिए पत्नी ढूंढ नहीं पा रहे

Google news

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि इतनी पुरानी पार्टी देश के संसद में सनातनियों का विरोध कर रही है। राहुल गांधी अपने लिए पत्नी तो ढूंढ नही पा रहे हैं, देश की दशा और दिशा की बात करते हैं। मंत्री बनाने का विशेषाधिकार प्रधानमंत्री का है। मैं दिल्ली जाकर छत्तीसगढ़ में रहूंगा। साय सरकार कम समय में मोदी की गारंटी पूरी की है। कांग्रेस कानून व्यवस्था की बात कर रही जबकि पहले की अपेक्षा अपराध में कमी आई है । कांग्रेस को अपना शासन याद करना चाहिए ।

सांसद अग्रवाल कोनी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के नए छात्रावास के उदघाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुते कहा कि देश की संसद में कांग्रेस हिन्दू विरोधी बात करती है। मुट्ठीभर लोगो के लिए बहुसंख्यकों के खिलाफ कांग्रेस खड़ी है। सनातन एक जीवनशैली है। देश में जो सनातन विरोधी बात करेगा उसके लिए कोई जगह नहीं है। भारत में अगर सनातन का विरोध होगा तो इसका जवाब मिलेगा।

सरस्वस्ती शिशु मंदिर संस्कार की शिक्षा देता है आज इसकी बदौलत यहां से पढ़कर निकले छात्र हिंदू विरोधियों को जवाब दे रहे हैं। बृजमोहन अग्रवाल ने सरस्वस्ती शिशु मंदिर द्वारा कालेज की शुरुआत करने पर बधाई दी और उम्मीद जताई कि ये कालेज आने वाले समय में बड़ा रूप लेगा। विधायक अमर अग्रवाल ने कहा कि लंबे समय से कोनी में शिक्षा के माध्यम से विद्या भारती अपना काम कर रही है। धीरे धीरे ये विकसित हो रहा है विद्याभारती की मेहनत दिख रही है।

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण