बिहार दौरे पर एमपी के CM मोहन यादव, लालू के वोटरों में सेंध लगा पाएगी BJP?

GridArt 20240118 144819817

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव बिहार के अंदर लालू प्रसाद यादव से मुकाबले के लिए तैयार हैं. भारतीय जनता पार्टी में बिहार के रण क्षेत्र में मोहन यादव को उतारने का फैसला लिया है. वैसे तो मोहन यादव श्री कृष्णा विचार मंच स्वयंसेवी संस्था के बुलावे पर आए हैं, लेकिन मोहन यादव राजनीतिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे. बिहार में जाति का जनगणना की रिपोर्ट सामने आ चुकी है. जातिगत आधार पर बात कर लें तो सबसे ताकतवर जाति यादव उभर कर आई है।

बीजेपी के यादव नेताओं के साथ करेंगे बैठक

यादवों की आबादी बिहार के अंदर 14.28 प्रतिशत के आसपास है. लालू प्रसाद यादव बिहार में यदुवंशी वोट बैंक पर अपना दावा मानते हैं, लेकिन बीजेपी भी अब यदुवंशी वोट बैंक को साधने की तैयारी कर चुकी है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बीजेपी दफ्तर आएंगे और 2 घंटे तक नेताओं के साथ मंथन करेंगे. खास बात यह है कि यदुवंशी समाज से आने वाले नेताओं के साथ उनकी बैठक होगी. गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, राम कृपाल यादव, अशोक यादव और नवल किशोर यादव सरीखे नेता बैठक में हिस्सा लेंगे।

दो घंटे तक भाजपा कार्यालय में रुकेंगे मोहन यादव

2:40 से लेकर 4:20 तक मोहन यादव बिहार भाजपा के प्रदेश कार्यालय में मौजूद रहेंगे. 2 घंटे तक मोहन यादव भाजपा कार्यालय में रहेंगे और भोजन प्रदेश कार्यालय में ही करेंगे. मोहन यादव के साथ भाजपा के यदुवंशी समाज के नेताओं के साथ बैठकर रणनीति बनाएंगे. बैठक में यदुवंशी समाज से आने वाले भाजपा के आठ विधायक तीन सांसद और दो विधान पार्षद मौजूद रहेंगे. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी बैठक में मौजूद रहेंगे. संसद की बात कर ले तो रामकृपाल यादव और अशोक यादव की मौजूदगी भी रहेगी।

श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में कार्यक्रम

वरिष्ठ विधान पार्षद नवल किशोर यादव भी प्रमुख कड़ी होंगे. आपको बता दें कि डॉ मोहन यादव 12:30 पर पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उसके बाद वह कार्यक्रम स्थल श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल के लिए रवाना होंगे. 12:45 पर मोहन यादव श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल पहुंचेंगे 12:45 से 1:00 तक विशिष्ट लोगों के साथ चाय पर चर्चा होगी. श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में मोहन यादव यदुवंशी समाज के लोगों को संबोधित करेंगे कार्यक्रम श्री कृष्णा विचार मंच के द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

उत्साहित हैं कार्यकर्ता

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री 2:30 तक श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में रहेंगे. 4:20 से लेकर 4:45 तक मोहन यादव इस्कॉन मंदिर में उपस्थित रहेंगे और वहां पूजा अर्चना करेंगे. भाजपा प्रवक्ता मनोज शर्मा ने कहा है कि “मोहन यादव जी भाजपा के प्रदेश कार्यालय में भी आ रहे हैं. तमाम कार्यकर्ता और नेता उनसे मुलाकात करेंगे. उनके आगमन को लेकर कार्यकर्ता उत्साहित हैं. मोहन यादव एक कार्यकर्ता थे और मुख्यमंत्री बने हैं जाहिर तौर पर बिहार में लालू प्रसाद यादव के वोट बैंक को हम साधने में कामयाब होंगे।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.