Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सांसद महुआ मोइत्रा ने खुद को बताया दुर्गा और द्रौपदी, भाजपा नेता बोले, ‘चीरहरण द्रौपदी का हुआ था, शूर्पनखा का नहीं’

GridArt 20231208 151143057 scaled

पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में फंसी टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को लेकर लोकसभा की एथिक्स कमिटी की रिपोर्ट पर जहां संसद में काफी हंगामा हो रहा है वहीं यह राजनीतिक जंग दुर्गा और सूर्पनखा जैसे पात्रों तक पहुंच गई है। एथिक्स कमिटी की रिपोर्ट में महुआ पर लगे आरोपों को गंभीर बताया गया है और उनकी संसद की सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की गई है।

जब नाश मनुज पर छाता है पहले विवेक मर जाता है-महुआ

महुआ मोइत्रा आज जैसे संसद पहुंची, बाहर मीडियाकर्मियों से उन्होंने कहा-‘मां दुर्गा आ गई, अब देखेंगे…. जब नाश मनुज पर छाता है पहले विवेक मर जाता है। उन्होंने वस्त्रहरण शुरू किया है और अब आप महाभारत का रण देखेंगे।’ इसका जवाब बंगाल के बीजेपी नेता सुकांत मजूमदार ने दिया। उन्होंने कहा कि वस्त्रहरण तो द्रौपदी का हुआ था शूर्पनखा का नहीं।

एक तो चोरी किया, उस पर से सीनाजोरी-सुकांत मजूमदार

सुकांत मजूमदार ने कहा कि महुआ ने दिनकर जी की कविता का हवाला दिया। मुझे उम्मीद है कि ममता बनर्जी उन्हें ‘बाहरी’ नहीं कहेंगी। ममता बनर्जी सभी हिंदी भाषी लोगों को ‘बाहरी’ कहती हैं…महुआ को तय करना चाहिए कि वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी – ममता बनर्जी की या सोनिया गांधी की। महुआ मोइत्रा ने क्या किया है – एक तो चोरी किया, उस पर से सीनाजोरी…।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *