MP News: पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेश्वर धाम पर आस्था का सैलाब, रुद्राक्ष लेने पहुंच रहे हैं लाखों श्रद्धालु

GridArt 20230611 174213817GridArt 20230611 174213817

Sehore News: राजधानी भोपाल के नजदीकी जिले सीहोर में पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेश्वर धाम पर इन दिनों आस्था का सैलाब उमड़ रहा है.रुद्राक्ष पाने के लिए प्रतिदिन लाखों की संख्या में यहां पर श्रद्धालु आ रहे हैं. शनिवार को भी तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने कुबेरेश्वर धाम पर पहुंचकर भगवान शंकर के भजन-कीर्तन किए. पंडित प्रदीप मिश्रा का जन्मोत्सव 16 जून को मनाया जाएगा।

GridArt 20230611 174009140GridArt 20230611 174009140

विठलेस सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि यहां पर सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला लगा रहता है. यहां पर भजन मंडलों की ओर से कीर्तन किया जाता है.उन्होंने बताया कि समिति की ओर से नौ काउंटरों से सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं को क्रम अनुसार रुद्राक्ष का वितरण किया जाता है.शनिवार को भी एक लाख से अधिक रुद्राक्ष का वितरण किया गया।

16 जून को धूमधाम से मनेगा पंडित प्रदीप मिश्रा का जन्मोत्सव

मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा में निर्माणाधीन मुरली मनोहर और कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में 16 जून को भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा का जन्मोत्सव आस्था और उत्साह के साथ मनाया जाएगा.इस मौके पर देश के प्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी रात्रि सात बजे अपनी भजनों की प्रस्तुति देंगे.इस भव्य आयोजन में लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे।

फरवरी में नहीं बंटे थे रुद्राक्ष

आपको बता दें कि सीहोर जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम हेमा चितावलिया के कुबेश्वर धाम पर फरवरी महीने में रुद्राक्ष वितरण समारोह और शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया था.लेकिन बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं के आ जाने की वजह से रुद्राक्ष वितरण का समारोह स्थगित करना पड़ा था. अब बीते दो सप्ताह से यहां श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष का वितरण किया जा रहा है.नतीजतन रुद्राक्ष पाने के लिए देश भर से श्रद्धालु सीहोर स्थित कुबेश्वर धाम पहुंच रहे हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts
whatsapp