Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर की खूबियां जानने आई एमपी की टीम, अभियंताओं ने उपभोक्ताओं से फीडबैक लिया

ByRajkumar Raju

अगस्त 24, 2023
Prepaid Smart Meter

बिहार में लग रहे स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर की खूबियां जानने मध्यप्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी के अभियंता दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। वे बिजली कंपनी के अधिकारियों के साथ ही आम उपभोक्ताओं से भी स्मार्ट प्रीपेड मीटर की खूबियों को जान-समझ रहे हैं। दरअसल, मध्यप्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक शैलेन्द्र सक्सेना ने साउथ बिहार पावर डिस्ट्रब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक महेन्द्र कुमार से स्मार्ट प्रीपेड मीटर के सक्सेस मॉडल के बारे जानकारी देने के लिए अनुरोध किया था।

इसी के आलोक में मध्यप्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी के 9 अभियंताओं की टीम दौरा कर रही है। बुधवार को अभियंताओं की टीम ने स्काडा में स्मार्ट मीटरिंग सिस्टम के बारे में भी जानकारी ली। उप महाप्रबंधक लोकेश मालवीय के नेतृत्व में आई इस टीम में अमित गुप्ता, अरविन्द सक्सेना, अमित हलधर, इनायत अली खान, श्याम कुमार, रवि पाठक और नवीन गुप्ता शामिल हैं।

टीम ने स्काडा में राज्य में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने वाली कंपनियों के अधिकारियों से भी मुलाकात की। उपभोक्ताओं से भी फीडबैक लिया। ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी के अधिकारियों का स्मार्ट प्रीपेड मीटर के अध्ययन के लिए बिहार आना हमारे लिए गर्व की बात है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विजन और वितरण कंपनयों के दृढ निश्चय के कारण हम स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का लक्ष्य पूरा करने में सफल होंगे। 2025 तक पूरे बिहार में स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा जाएगा।

बीएसपीएचसीएल के सीएमडी संजीव हंस ने कहा कि बेहतर प्रबंधन, अभियंताओं की प्रतिबद्धता एवं उपभोक्ताओं के सहयोग से बिहार पूरे देश में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की दिशा में रोल मॉडल बना हुआ है। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक महेन्द्र कुमार ने कहा कि बिहार देश में स्मार्ट प्रीपेड मीटर के अधिष्ठापन में अब भी अव्वल है जिसके कारण बिहार की ओर कई राज्यों का ध्यान आकृष्ट हुआ है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading