MuzaffarpurBihar

सांसद वीणा देवी के बेटे का रेवा घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

वैशाली की सांसद वीणा देवी और जेडीयू MLC दिनेश सिंह के बड़े के बेटे राहुल उर्फ छोटू सिंह की मौत सोमवार को सड़क हादसे में हो गई थी। उनकी बुलेट बाईक को एक पिकअप वैन ने सामने से टक्कर मारा था। मंगलवार को शव का अंतिम संस्कार रेवा घाट पर हुआ। घटना पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फोन पर दिनेश सिंह को सांत्वना दी। सीएम नीतीश ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।

रेवा घाट पर दाह संस्कार में भारी संख्या में लोग शामिल हुए। जिसमें मुजफ्फरपुर के सभी विधायक और जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। सभी ने ईश्ववर से मृत आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना की। वही दिनेश सिंह के छोटे बेटे शुभम सिंह ने अपने बड़े भाई को मुखाग्नि दी। इस दौरान वहां मौजूद तमाम लोगों की आंखें नम हो गयी। बता दें कि छोटू सिंह अपने पीछे पत्नी और एक बेटी को छोड़ गये हैं। पत्नी मुजफ्फरपुर की जिला परिषद उपाध्यक्ष निरुपमा सिंह हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू विधान पार्षद दिनेश सिंह के पुत्र राहुल सिंह की असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है। मुख्यमंत्री ने जदयू विधान पार्षद दिनेश सिंह से दूरभाष पर बात कर सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

बताया जाता है कि जब यह हादसा हुआ उस वक्त छोटू सिंह ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। एक पिकअप वैन ने उनकी बुलेट में जोरदार टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया। इस हादसे में छोटू सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास