नमाज पढ़ने के लिए शुक्रवार को सांसदों को ​नहीं मिलेगा अतिरिक्त समय, उपराष्ट्रपति ने लिया बड़ा फैसला

GridArt 20231211 091937574

राज्यसभा में अब नमाज के लिए नहीं मिलेगा 30 मिनट का ब्रेक◆ राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बदला नियम◆ राज्यसभा में हर शुक्रवार को लंच ब्रेक 1:00 से 2:30 बजे तक होता था◆ यह अतिरिक्त आधा घंटा नमाज के लिए दिया जाता था

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को बताया कि लोकसभा के शेड्यूल के अनुरूप उच्च सदन में भी दोपहर के भोजन के बाद के सत्र का समय दोपहर 2.30 बजे से बदलकर 2 बजे कर दिया गया है. सुबह के सत्र में राज्यसभा में सूचीबद्ध कागजात पेश किए जाने के बाद, डीएमके सांसद तिरुचि शिवा ने दिन के कामकाजी कार्यक्रम में बदलाव की ओर इशारा किया और इसका कारण जानना चाहा।

तिरुचि शिवा ने कहा, ‘परंपरा यह है कि शुक्रवार को दोपहर का सत्र 2.30 बजे बुलाया जाता है. लेकिन आज संशोधित कार्य सूची में यह समय दोपहर 2 बजे रखा गया है. जब इस तरह का निर्णय लिया गया, तो सदस्यों को इसकी जानकारी नहीं थी. हम जानना चाहेंगे कि ऐसा बदलाव क्यों हुआ?’ इस पर सभापति ने कहा कि उन्होंने पिछले सत्र के दौरान ही समय बदल दिया था, क्योंकि लोकसभा में दोपहर का सत्र दो बजे शुरू होता है।

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, ‘यह आज के लिए नहीं किया जा रहा है. यह मेरे द्वारा पहले ही किया जा चुका है और इसका कारण बताया गया था. दोपहर के भोजन के बाद लोकसभा दोपहर 2 बजे बैठती है. लोकसभा और राज्यसभा को संसद का अभिन्न अंग होने के नाते यथासंभव एक ही समय का पालन करने की आवश्यकता है. इसलिए मेरे निर्देशानुसार इस सदन में भी दोपहर 2 बजे से कार्यवाही शुरू होती है. यह कोई आज शुरू नहीं हुआ है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts