भागलपुर में राधा रानी प्रोडक्शन हाउस द्वारा मिस्टर एंड मिस 23-24 प्रतियोगिता का 31 जनवरी को होगा आयोजन

Mr Miss 22 23

राधा रानी प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले भागलपुर के स्थानीय रेस्टोरेंट में मिस्टर एंड मिस 23-24 का भव्य आयोजन हो रहा है, इस मॉडलिंग शो में मिस बंगाल खुशी मंडल मिस्टर इंडिया सुपर मॉडल अभिषेक पांडे मिस्टर लखनऊ शिवम सिंह भी शिरकत करेंगे.

वही आयोजक चंदन ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम को करने का मुख्य उद्देश्य है जो गरीब तबके के कलाकार हैं जिसे अच्छा प्लेटफार्म नहीं मिल पाता है उन्हें प्लेटफार्म देना और अपने जिला और राज्य का नाम रोशन करना .

गौरतलव हो कि इस मॉडलिंग शो में भागलपुर जिले के अलावे कई जिलों से प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं यह कार्यक्रम 31 जनवरी को भागलपुर के स्थानीय रेस्टोरेंट जंगली जंक्शन में आयोजित की जा रही है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.