Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

MS Dhoni 3.5 करोड़ की मर्सिडीज चलाते दिखे, नंबरप्लेट देख यूजर्स बोले- जलवा है माही का

BySumit ZaaDav

नवम्बर 29, 2023
GridArt 20231129 180222011

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, उन्होंने हाल ही में 3.5 करोड़ की मर्सिडीज-एएमजी जी63 एसयूवी खरीदी थी। अब वह झारखंड की सड़कों पर इस कार को चलाते नजर आए। इस कार की सबसे खास बात यह है कि इसका नंबर ‘0007’ नंबर है, जो उनकी जर्सी का नंबर भी है। कैप्टन कूल की कार को फैन बहुत पसंद कर रहे हैं। इस समय धोनी इंस्टग्राम पर ट्रेंड कर रहे हैं। साथ ही उनका कार चलाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह मर्सिडीज-एएमजी जी63 एसयूवी कार चलाते नजर आ रहे हैं।

कई गाड़ियों का कलेक्शन है कैप्टन कूल के पास

बता दें कि भारत के पूर्व कप्तान अपने दमदार कारों के प्रति प्रेम के कारण कई बार खबरों में आ चुके हैं और एक बार फिर वह इसी कारण से इंस्टाग्राम पर ट्रेंड कर रहे हैं। एमएस धोनी को एक पावरफुल मर्सिडीज-एएमजी जी63 चलाते हुए देखा गया है, जिसकी कीमत 3.5 करोड़ रुपए है। इस एसयूवी को और भी खास बनाती है, वह है इसकी वीआईपी रजिस्ट्रेशन प्लेट है। जिसका नंबर ‘0007’ है। एमएस धोनी के टेनिस पार्टनर सुमित कुमार बजाज ने उनका वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमें दिग्गज क्रिकेटर मर्सिडीज एसयूवी चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। मर्सिडीज-एएमजी जी63 एमएस धोनी के गैराज में लैंड रोवर डिफेंडर और जीप ट्रेलहॉक के अलावा कई लग्जरी गाड़ियां मौजूद हैं।

https://www.instagram.com/bajaj.sumeetkumar/?utm_source=ig_embed&ig_rid=ae50ac7e-e093-4f0f-b6b6-f887d1596542&ig_mid=0A2453F7-4289-4604-86EA-AF3975EF5163

कई दिग्गज हस्तियों के पास है मर्सिडीज-एएमजी जी63 

मर्सिडीज-बेंज जी-क्लास दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय लक्जरी एसयूवी में से एक है और मुकेश अंबानी से लेकर यह कार कई भारतीय हस्तियों के पास है। धोनी की तरह ही, मर्सिडीज-एएमजी जी63 अपनी अनुकूलन क्षमता, विश्वसनीयता और लंबी उम्र के लिए जानी जाती है। एसयूवी 4-लीटर ट्विन टर्बोचार्जर वी8 द्वारा संचालित है, जो 576 बीएचपी और 850 एनएम टॉर्क पैदा करता है।

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। अब तक इस वीडियो को छह लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं, 66 हजार लोगों ने इसे लाइक किया। इसके साथ ही कई लोगों ने एमएस धोनी के इस वीडियो देखकर अपने रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने लिखा कि माही का जलवा है। इसके साथ ही दूसरे शख्स ने फायर वाले इमॉजी के साथ अपना रिएक्शन दिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *