Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

T20 क्रिकेट में अब टूटेगा एमएस धोनी का सालों पुराना रिकॉर्ड, बड़े कीर्तिमान के करीब रोहित

ByLuv Kush

जून 5, 2024
IMG 1577

रोहित शर्मा दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कमान संभालेने के लिए तैयार हैं। वह इस बार एमएस धोनी का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं। उनके पास एक खास लिस्ट में भारत के सभी कप्तानों से आगे निकने का मौका है।

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया एक बार फिर आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार खत्म करने उतरेगी। टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत आज से करेगा। पहले मैच में उसका सामना आयरलैंड से होगा। ये मैच रोहित शर्मा के लिए काफी अहम रहने वाला है। वह इस मैच को जीतकर एमएस धोनी का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

खतरे में धोनी का सालों पुराना रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 54 टी20 मैचों में कप्तानी की है। इस दौरान रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने 42 मैच जीते हैं। वहीं, एमएस धोनी ने 72 टी20 मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली थी। इस दौरान उन्हें 42 मैचों में जीत मिली थी। ऐसे में रोहित शर्मा के पास इस लिस्ट में एमएस धोनी को पीछे छोड़ने का मौका है। बता दें, वह एक जीत के साथ भारत के सबसे सफल टी20 कप्तान भी बन जाएंगे।

T20I में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान 

78 मैचों में 45 जीत – बाबर आजम (पाकिस्तान)

56 मैचों में 44 जीत – ब्रायन मसाबा (युगांडा)
71 मैचों में 44 जीत – इयोन मोर्गन (इंग्लैंड)
52 मैचों में 42 जीत – असगर अफगान (अफगानिस्तान)
54 मैचों में 42 जीत – रोहित शर्मा (भारत)
72 मैचों में 42 जीत – एमएस धोनी (भारत)
76 मैचों में 41 जीत – एरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का शेड्यूल

टीम इंडिया आज (5 जून) अपना पहला ग्रुप स्टेज मैच खेलेगी। इस मैच में टीम इंडिया का सामना आयरलैंड से होगा। इसके बाद भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच 9 जून को भिड़ंत देखने को मिलेगी। वहीं, टीम इंडिया ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी दो मैच अमेरिका और कनाडा के खिलाफ खेलेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *