मुजफ्फरपुर:- मुजफ्फरपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. एक तरफ जहां अपराधी अपराध को अंजाम देकर लगभग रोज पुलिस को चैलेंज दे रहे हैं वहीं आम लोग में खौफ साफ देखा जा सकता है. एक बार फिर बाइक सवार अपराधियों ने एक दवा व्यवसाई को निशाना बनाते हुए हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही डुमरी रोड का है जहां शनिवार की देर रात दवा व्यवसाई यशराज अपनी दवा दुकान को बंद कर दुकान से महज कुछ ही दूरी पर स्थित अपने घर को जा रहे थे तभी अपाचे बाइक सवार दो अपराधियों ने दवा दुकानदार यशराज को हथियार दिखाकर रोक लिया और उनके गले से सोने का चैन और तकरीबन 17 हज़ार 300 रूपये लूट कर फरार हो गए. अब वही पूरे मामले की लिखित शिकायत दवा दुकानदार यशराज ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दिया है.
दवा दुकानदार यशराज ने बताया कि वह रोज की तरह सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही चौक स्थित अपने दवा दुकान को बंद कर अपने घर को जा रहे थे तभी गोबरसही डुमरी रोड में अपाचे सवार दो अपराधी उनके पास पहुंचे और हथियार दिखाकर गले से सोने का चैन और पॉकेट में रखे गए 17 हज़ार 300 रूपये लूट कर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.