मुकेश अंबानी को लगा बड़ा झटका, एक दिन में हुआ 9200 करोड़ का नुकसान
एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की करोड़ों की शादी दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। एक अनुमान के मुताबिक, उनकी शादी पर लगभग 5000 हजार करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। मुकेश अंबानी की संपत्ति से हर कोई वाकिफ है, लेकिन इस बीच उन्हें बड़ा झटका लग गया है। मुकेश अंबानी को मंगलवार को एक दिन में 9200 करोड़ रुपये का घाटा हो गया।
शेयर मार्केट में मची उथल-पुथल
दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से बजट में की गई घोषणाओं के बाद शेयर बाजार में उथल-पुथल मच गई। इसके बाद शेयर मार्केट में भारी गिरावट आई। सीतारमण के लॉन्ग टर्म (LTCG) और शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्स (STCG) टैक्स में बढ़ोतरी के ऐलान के बाद शेयर बाजार लाल निशान पर आ गया था। जिसका सीधा असर मुकेश अंबानी के शेयरों पर पड़ा। उन्हें तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा।
Reportedly, the estimated cost of Mukesh Ambani's son Anant Ambani and Radhika Merchant's wedding is ₹4,000-5,000 crore, which is just 0.5% of the net worth of Ambanis. As per Forbes, Mukesh Ambani's net worth is $122.7 billions. @nmacc_india pic.twitter.com/AMymNR1OTG
— L Lampu zomi (@lampu_eimi) July 16, 2024
मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में इतना नुकसान
इस घाटे का मुकेश अंबानी की नेटवर्थ पर बड़ा असर पड़ा है। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडेक्स के आंकड़े इसके गवाही दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार, 24 घंटे में मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में कमी आई है। आंकड़ों के अनुसार, उनकी संपत्ति में 1.10 बिलियन डॉलर यानी 9200 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। इस वक्त उनकी संपत्ति 112 बिलियन डॉलर हो गई है। हालांकि, बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में मामूली बढ़त देखने को मिली। शेयर 2,988 रुपये पर बंद हुआ था।
अडानी ग्रुप को हुआ फायदा
हालांकि दूसरी ओर अडानी ग्रुप को इस उथल-पुथल में थोड़ा फायदा हुआ। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ में 724 मिलियन डॉलर यानी करीब 6060 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। जानकारी के अनुसार, उनकी संपत्ति बढ़कर 102 बिलियन डॉलर हो गई है। गौतम अडानी देश के दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं। दरअसल, बजट के दिन शेयर मार्केट में लिस्टेड अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में जबर्दस्त तेजी देखी गई। बुधवार को एनएसई पर अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 2,968.80 रुपये पर जाकर बंद हुआ। जिसका असर अडानी की नेटवर्थ पर देखा गया।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.