इंटरनेशनल क्रिकेटर मुकेश कुमार के रिसेप्शन पार्टी को लेकर शानदार सजावट की गई है. स्टेज पर पहुंचने के दौरान मुकेश बेहद खुशमिजाज अंदाज में अपनी पत्नी दिव्या सिंह का हाथ हफ्ते नजर आए. रिसेप्शन पार्टी में आम से लेकर खास तक पहुंचे हैं. हालांकि इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी नदारद नजर आए. सेल्फी लेने को लेकर युवाओं की भीड़ उम्र पड़ी.
गोपालगंज जिला के सदर प्रखंड स्थित कांकड़कुंड गांव निवासी भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार छपरा की रहने वाली दिव्या सिंह के साथ परिणय सूत्र में बंध गए है. उनकी शादी पिछले सप्ताह यूपी के गोरखपुर में एक निजी होटल में संपन्न हुई थी. शादी संपन्न होने के बाद ही वो इंडियन क्रिकेट टीम के साथ जुड़ गए थे. उनके लिए यह दोहरी खुशी है कि ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज भी जीत लिया और अब अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी में पैतृक गांव काकड़कुंड में शामिल हुए. क्रिकेटर मुकेश के रिसेप्शन में जिला सहित कई अन्य जिलों से भी लोग शामिल हुए हैं.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मुकेश कुमार के रिसेप्शन पार्टी में हजारों ग्रामीण के अलावा कई गणमान्य और प्रतिनिधि भी पहुंचे हैं. साथ हीं दूर-दराज के नाते-रिश्तेदार भी आए है. बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर मुकेश कुमार छपरा जिला के बनियापुर थाना क्षेत्र के बेरुई गांव की रहने वाली दिव्या से विवाह के बंधन में बंध चुके हैं. दिव्या मुकेश की जीवनसंगिनी बन गई है.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मुकेश कुमार की शादी समारोह को मीडिया की नज़रों से दूर रखा गया था, लेकिन शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. वहीं आज उनके पैतृक गांव सदर प्रखंड के काकड़कुंड में एक भव्य रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया है. जिसमें हजारों लोगों ने शिरकत किया और नव दंपति को बधाइयां भी दी हैं. वही स्टेज पर चढ़ने के साथ ही मुकेश कुमार के साथ सेल्फी लेने वालों की भीड़ जुट गई. खासकर युवाओं में सेल्फी को लेकर ज्यादा क्रेज देखा गया.
इंडियन क्रिकेटर मुकेश कुमार के रिसेप्शन पार्टी में भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों के भी शामिल होने की संभावना थी, लेकिन अभी कोई नामी क्रिकेटर दिखाई नहीं दिए. मुकेश के बड़े भाई संचेत कुमार ने बताया कि मुकेश के रिसेप्शन पार्टी को कुछ अलग अंदाज में करने के लिए तैयारी की गई थी. वहीं साउथ इंडियन, बंगाली और बिहारी समेत विभिन्न डिस की व्यवस्था भी की गई है. वेज और नॉनवेज के अलावा भी कई लजीज आइटम का स्टॉल लगाया गया है.
क्रिकेटर मुकेश कुमार के रिसेप्शन पार्टी में आने वाले विशिष्ट अतिथियों के ठहरने की व्यवस्था गोपालगंज शहर स्थित एक प्रसिद्ध होटल में की गई है. बता दें कि शहर से मुकेश का गांव मात्र 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. विशिष्ट मेहमान को होटल से काकड़कुंड स्थित रिसेप्शन पार्टी स्थल तक लाने और पहुंचाने के लिए गाड़ियों की भी समुचित व्यवस्था की गई है. मेहमानों को किसी प्रकार का कोई दिक्कत ना हो इसके लिए परिवार सहित ग्रामीण भी लगे हुए थे.