औरंगाबाद: बिहार की औरंगाबाद जिला पुलिस ने 25 हजार के इनामी और जिले में टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात अपराधी मुकेश मेहता को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि कुख्यात अपराधी मुकेश मेहता को जीटी रोड़, शाहपुर से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से एक देशी कट्टा, एक कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की गयी है।
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के विरूद्ध जिले के माली थाना और कुटुंबा थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।