NDA में शामिल होने की अटकलों पर मुकेश सहनी ने लगाया विराम, कहा- बिहार में तेजस्वी के नेतृत्व में बनेगी सरकार

IMG 3526IMG 3526

NDA में शामिल होने की अटकलों पर मुकेश सहनी ने विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा है कि बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में अगली सरकार बनेगी। मुकेश सहनी ने कहा है कि बीजेपी की नैय्या पार नहीं लगने वाली है इसलिए उनके बीजेपी में शामिल होने की चर्चा चल रही है।

मुकेश सहनी ने कहा है कि वो एनडीए में नहीं जाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में अगली सरकार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बनने वाली है। वो किसी भी कीमत पर एनडीए में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा है कि तेजस्वी यादव ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे। मुकेश सहनी ने कहा कि कल महागठबंधन की बैठक में वह शामिल होंगे। कितनी सीटों पर चुनाव लड़ना है, इसका फैसला कल किया जाएगा।

मुकेश सहनी ने आगे कहा कि-‘हमारी तैयारी बिहार की सभी 243 सीटों पर है। निषाद समाज वीआईपी को अच्छी तरह जानता है। हर पार्टी अपना-अपना रोडमैप तैयार करती है। चिराग पासवान से आग्रह करूंगा कि वे 50 सीटों पर चुनाव लड़ें। जीतन राम मांझी जी भी 20 से 25 सीटों पर चुनाव लड़ें।’

बीजेपी और नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि- ‘भाजपा वाले मुझे किस मुंह से बुला रहे हैं? मुझे इन लोगों पर तरस आता है। मेरी पार्टी को तोड़ा गया, मेरे विधायकों को तोड़ा गया। एनडीए में जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता। मुकेश सहनी ने कहा कि नीतीश जी अब थक चुके हैं। बिहार की बागडोर अब किसी युवा के हाथ में होनी चाहिए।’

Related Post
Recent Posts
whatsapp