Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मुख्तार अंसारी को लगा एक और झटका, इस बड़े अपराध में मिली 5 साल से अधिक की सजा; जानें पूरा मामला

ByKumar Aditya

दिसम्बर 15, 2023 #Crime, #Mukhtar ansari
GridArt 20231215 155913903 scaled

उत्तर प्रदेश के मशहूर माफिया मुख्तार अंसारी की मुश्किलें कम होने के बजाय और ज्यादा बढ़ती चली जा रही हैं। कई मामलों में दोषी करार होने के बाद जेल की सजा काट रहे मुख्तार को एक और आपराधिक मामले में दोषी करार दिया गया है। गुरुवार को कोयला व्यापारी के भाई को धमकी देने के मामले में मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिया गया है। कोर्ट ने पांच साल 6 महीने की सजा और 10 हजार रुपए जुर्माना लगाया है।

क्या है पूरा मामला?

मुख्तार के ऊपर कोयला व्यापारी नंद किशोर रुंगटा के भाई महावीर प्रसाद रुंगटा को धमकी देने का आरोप था। ये मामला अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहा था। कोर्ट ने गुरुवार को इस मामले में माफिया मुख्तार को दोषी करार दिया और  पांच साल 6 महीने जेल की सजा सुनाई। बता दें कि बीते कुछ सालों में मुख्तार अंसारी को कई अलग-अलग मामलों में जेल की सजा मिल चुकी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *