पटनाः यूपी के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पूरे देश में सियासत गरमा गई है. कांग्रेस सहित कई दल मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर यूपी की योगी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं और जांच की मांग कर रहे हैं. बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने भी मुख्तार अंसारी की मौत की जांच की मांग की है.
‘संदेह के घेरे में है मुख्तार की मौत’: अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि जिन परिस्थितियों में मुख्तार अंसारी की मौत हुई है वो निश्चित रूप से संदेह के घेरे में है. इसलिए मुख्तार अंसारी की मौत की जांच होनी ही चाहिए. उन्होंने कहा कि “वैसे तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की कारणों का खुलासा हो सकता है लेकिन ये साफ लग रहा है कि ये कोई सामान्य मौत नहीं है.”
पूर्णिया सीट पर सवाल से काटी कन्नी: वहीं महागठबंधन में सीट बंटवारे के बाद पूर्णिया सीट को लेकर पूछे गये सवाल पर अखिलेश प्रसाद सिंह कन्नी काटते नजर आए. अखिलेश सिंह ने कहा कि “पूर्णिया की बात छोड़िए न !” महागठबंधन के बीच सीट बंटवारे के बाद पूर्णिया लोकसभा सीट आरजेडी के खाते में गयी है, जबकि इस सीट से कांग्रेस नेता पप्पू यादव चुनाव लड़ना चाहते थे.
गुरुवार को हुई मुख्तार अंसारी की मौतः आपको बता दें कि बांदा जेल में सजा काट रहे यूपी के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की मौत गुरुवार को हार्ट अटैक से हो गयी. मुख्तार अंसारी के परिजनों से इसको लेकर यूपी सरकार पर सवाल उठाए हैं. परिजनों का आरोप है कि मुख्तार अंसारी को जेल में जहरीला खाना दिया जा रहा था, जिसके कारण उनकी मौत हुई है.