PATNA : बड़ी खबर सीएम आवास से सामने आ रही है। जहां अब से कुछ ही समय बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बड़ी बैठक करने जा रहे हैं। बैठक को लेकर बताया जा रहा है कि जदयू अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद होंगे। ऐसे में बैठक को लेकर अभी से ही इस बात के कयास लगने शुरू हो गए हैं कि कुछ बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
अल्फसंख्यक नेताओं को भी बुलाया गया
वहीं बैठक को लेकर यह बात भी सामने आई है कि इसमें अल्पसंख्यक नेताओं को भी बुलाया गया है। बिहार विधान परिषद के सदस्य खालीद अनवर के साथ कई नेता मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि आनेवाले लोकसभा चुनाव में अल्पसंख्यकों की अधिक भागीदारी को लेकर पार्टी कुछ बड़ा फैसला ले सकती है।