भागलपुर | कचहरी चौक के पास मल्टीलेवल पार्किंग को प्रशासन ने जनता के लिए खोल दिया है। लेकिन पार्किंग खुलने के बाद भी फुटपाथ पर ही लोग वाहन खड़े कर रहे हैं। कचहरी चौक के आसपास फुटपाथ पर वाहन खड़ा होने से जाम की स्थिति पैदा होती थी। जिस कारण जिला परिषद जाने वाली रोड पर होटल के सामने 53 कार व 40 मोटरसाइकिल के लिए पार्किंग का निर्माण कराया गया। ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि अभी दुर्गा पूजा का समय है। कुछ रास्तों पर बैरियर लगाए गए हैं। सड़कों पर जाम न हो इसके लिए कई जगह अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था की गई है।