मुंगेर के बड़ी दुर्गा स्थान में डलिया चढ़ाने पहुंचे श्रद्धालु, CCTV से रखी जा रही निगरानी

20231023 08272620231023 082726

मुंगेर :- मुंगेर में नवरात्रा के महा अष्टमी पूजा को लेकर जिला मुख्यालय के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी दुर्गा की पूजा करने श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही जुटी थी। मंदिर परिसर में सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल और भारत स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तैनात किया गया है।

Satyavrat Singh: I am satyavrat Singh news reporter of vob from Munger Bihar.
whatsapp