मुंगेर। मुफस्सिल थाना की पुलिस ने गंगा पार तारापुर दियारा में देर रात छापेमारी कर चार मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया। पुलिस ने मौके से हथियार निर्माण में प्रयुक्त होने वाले कई उपकरण बरामद किये। पुलिस को देख हथियार निर्माण में जुटे कारीगर भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने खदेड़कर एक कारीगर को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार की पहचान हरिणमार थानाक्षेत्र के रेता गांव निवासी माधव सिंह का पुत्र विनोद कुमार के रूप में हुई। पूछताछ में गिरफ्तार कारीगर विनोद कुमार ने फरार हुए पांच हथियार तस्करों के नाम बताये। डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि अवैध हथियार निर्माण मामले में संलिप्त सभी तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 4 बेस मशीन, 1 ड्रील मशीन, 12 हेक्सा ब्लेड, 2 लकड़ी का बेंत तथा हथियार बनाने के कई उपकरण बरामद किये हैं। सदर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि फरार हुए हथियार निर्माताओं की पहचान कर ली गई है। सबों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।