Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मुंगेर: सिगरेट नहीं लाने पर बच्चे को मारी गोली, गंभीर

ByKumar Aditya

जनवरी 8, 2025
crime suicide scaled

मुंगेर। धरहरा थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर गांव में मंगलवार की दोपहर सिगरेट लाकर न देने पर मनबढ़ युवक ने आठ वर्षीय बच्चे को गोली मार दी। गोली बालक अंशू कुमार के सिर के बीच में लगी जो बाईं आंख और ब्रेन को डैमेज करते हुए सिर के पीछे जाकर फंस गई। आनन-फानन में परिजन उसे सदर अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को भागलपुर के मायागंज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

घायल अंशू के पिता गोविंदपुर निवासी शिक्षा सेवक रौशन कुमार ने बताया कि वह घर में प्लास्टर का काम करा रहे थे। घर में उनके पुत्र अंशू के अलावा कुछ बच्चे अलाव जलाकर आग सेंक रहे थे और पबजी फ्री फायर गेम खेल रहे थे। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला आपराधिक प्रवृत्ति का युवक नीतीश भी वहां पहुंचकर आग सेंकने लगा। उसने अंशू से दुकान जाकर सिगरेट लाने को कहा। अंशू ने मना कर दिया तो नाराज होकर नीतीश ने अंशू पर गोली चला दी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *