मुंगेर। मुफस्सिल थानान्तर्गत कटरिया में कुंए में से कटरिया निवासी 30 वर्षीय पुत्र जमीन कारोबारी सोनू कुमार यादव की लाश मंगलवार को सुबह बरामद की गई। सूचना पर मुफस्सिल थाना की पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। गोताखोरों की टीम ने काफी मशक्कत के बाद शव को कुंआ से निकाला।
शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। कुंआ के पास ही उसका कपड़ा और चप्पल भी मिला है। परिजनों ने युवक की पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक की मां नीलम देवी ने मुफस्सिल थाना में चार नामजद के विरूद्ध केस किया है। मुफस्सिल थाना की पुलिस आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटी है।
थानाध्यक्ष चंदन कुमार बताते हैं कि मृतक के शरीर पर किसी तरह के चोट का निशान नहीं था।